सिंगरौली : THDC के विस्थापितों ने किया जनसुनवाई का बहिष्कार, कलेक्टर की समझाइश के बाद हुए शामिल - THDC India Limited Company
सिंगरौली के पेड़रवाह गांव में टीचडीसी कोल माइन्स कंपनी द्वारा विस्थापित हो रहे क्षेत्र के लोगों के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया, जिसका ग्रामीणों ने यह कहते हुए विरोध किया कि 14 वर्षों से वे लोग जनसुनवाई पर जनसुनवाई देख रहे हैं लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है. टीएचडीसी के द्वारा पेड़रवाह ग्राम में कोल माइंस का भू-अर्जन 14 साल पहले किया गया, लेकिन किसानों को मुआवजा का अब तक नहीं मिला. इन 14 सालों में कई लोग बालिग हो गए हैं उनको विस्थापन की सुविधा नहीं दी जा रही है. इन्ही कारणों से जनसुनवाई का बहिष्कार किया. कलेक्टर की समझाइश व आश्वासन देने के बाद सैकड़ों विस्थापितों ने जनसुनवाई में भाग लिया.