सिवनी: थानेदार ने दिलाई "शराब है खराब" की शपथ - Kotwali Police Station Incharge
सिवनी। "शराब है खराब" इसे ना ही पीना चाहिए और ना ही किसी को पिलाना चाहिए. यह शपथ सिवनी कोतवाली थाना प्रभारी महादेव नागोतिया ने अवैध कच्ची शराब बनाने वालों को दिलवाई. कुचबुंदिया मोहल्ले के स्थानीय पुरुष और महिलाएं कच्ची शराब बनाकर बेचती हैं. जिस कारण कुचबुंदिया मोहल्ला अवैध कच्ची शराब बनाने और बेचने का केंद्र बन गया था. शहर में कच्ची शराब के खिलाफ चल रहे आंदोलन में कोतवाली थाना इंचार्ज महादेव नागोतिया ने कुचबुंदिया मोहल्ला निवासियों को समझाइश देते हुए उन्हें शराब न पीने और न बेचने की शपथ दिलवाई.