मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

GST का अनोखा विरोध: व्यापारियों ने मनाया ब्लैक फैशन डे, काले रंग के कपड़ों से सजाया बाजार - Madhya Pradesh latest news

By

Published : Dec 18, 2021, 4:20 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 8:20 PM IST

इंदौर। कपड़ों पर जीएसटी की दर 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी करने के विरोध में देशभर के कपड़ा व्यवसाई आंदोलन कर रहे हैं (agitation of textile traders against GST). वहीं प्रदेश के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट में केंद्र सरकार का विरोध कर रहे कपड़ा व्यापारियों का अनोखा अंदाज नजर आया, जहां पूरे मार्केट को काले रंगों से सजाया गया है (Indore market decorated with black color). शहर का कपड़ा मार्केट काले रंग के कपड़ों से भरा दिखाई दिया. दुकानों पर लगे सारे कपड़े काले रंग के दिखाई दिए. व्यापारियों की दलील है कि इससे ना केवल कपड़ा व्यापारी बल्कि आम उपभोक्ताओं को भी दुगने भाव में कपड़ा खरीदने पर मजबूर होना पड़ेगा. क्लॉथ मार्केट एसोसिएशन और रिटेल कपड़ा व्यापारियों ने केंद्र सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस बढ़ी हुई जीएसटी को वापस नहीं लिया गया, तो आने वाले समय में कपड़ा व्यापारी लगातार आंदोलन करने पर मजबूर होंगे. आज व्यापरियों ने ज्यादातर काले कपडों की ही सेल की और अपनी विरोध दर्ज कराया.
Last Updated : Dec 18, 2021, 8:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details