45 डिग्री के पार पहुंचा दमोह का तापमान, नौतपा के चलसे तेज गर्मी के आसार - damoh video
दमोह। नौतपा के पांचवे दिन दमोह का अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जिले में दो दिन से तापमान 45 के पार बना हुआ है. आगामी दिनों में दमोह के लोगों को लू के गर्म थपेड़ों से जूझना पड़ सकता है. इसके साथ ही तेज गर्मी के चलते लोगों को सुबह से ही गर्मी का एहसास होने के साथ परेशानी उठानी पड़ सकती है. आगामी दिनों में नौतपा के दौरान तेज गर्मी के आसार है.