तहसीलदार ने शासकीय भवनों का कराया मुक्त, सालों से अधिकारियों ने कर रखा था कब्जा - अनुविभागीय अधिकारी
बड़वानी में पिछले 30 से 40 सालों से शासकीय भवनों में कब्जा जमाए पूर्व शासकीय कर्मचारियों को प्रशासन ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है, पानसेमल तहसीलदार राकेश सस्तीया ने आवंटित भवनों को खाली कराने की कार्रवाई की.