कोरोना के खिलाफ एक्शन में भोपाल, शुरु हुआ 'टीकाकरण उत्सव'
प्रदेश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण महाअभियान लगातार जारी है. शनिवार को कोरोना के टीके के लिए कोविशील्ड के 20 लाख डोज मिलने के बाद रविवार सुबह से राजधानी के विभिन्न इलाकों में चार दिवसीय टीकाकरण उत्सव शुरु हो गया है. यह टीकाकरण अभियान 11 अप्रैल से शुरु होकर 14 अप्रैल तक चलना है. भोपाल में हर दिन 40 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है.