राजधानी में हुआ शिक्षक कांग्रेस का दिवाली मिलन समारोह - नाराजगी
भोपाल। राजधानी के दीपशिखा स्कूल में मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस का दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर संगठन ने शिक्षकों को आ रही समस्याओं पर चर्चा की. संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि प्रदेश सरकार ने शिक्षकों के हितों में कई निर्णय लिए हैं, लेकिन विभाग के अधिकारियों की मनमानी के चलते शिक्षकों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है, जिससे शिक्षकों में खासी नाराजगी है.