बीएलओ के कार्य से मुक्त करने शिक्षक कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
मुरैना। मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस और अन्य कर्मचारी संगठनों ने बुधावार को विभिन्न समस्याओं के संबंध में कलेक्टर के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी जौरा को सौंपा. ज्ञापन में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप शिक्षकों से बीएलओ के कार्य नहीं कराए जाने संबंधी आदेश जारी करने,शिक्षकों को सातवें वेतनमान की दूसरी किस्त का भुगतान करने और हड़ताल के समय अध्यापकों के काटे गये वेतन भुगतान के आदेश शीघ्र जारी करने जैसी प्रमुख मांगें शामिल हैं.