अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर अध्यापक महासंघ ने किया प्रदर्शन, सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
खरगोन। अपनी 16 सूत्रीय मांगों को लेकर अध्यापक शिक्षक महासंघ ने सरकार की नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. रैली निकालकर शिक्षक कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक गहलोत को ज्ञापन सौंपा. शिक्षकों कि मांग है कि पूर्व में नियुक्ति से वंचित रहे शिक्षा कर्मियों को नियमित पद पर नियुक्ति प्रदान करने के साथ ही समान काम समान वेतन के तहत प्रथम नियुक्ति दिनांक से संविलियन किया जाए. इसके साथ ही शिक्षकों का कहना है कि अगर जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे अंदोलन करेंगे.