तबाही बनकर आया Tauktae Cyclone, 100 से अधिक पेड़ गिरे
सूरत: तूफान तौकते से सूरत में भारी बारिश हो रही है. बताया जा रहा है कि अगले 12 घंटों में भारी बारिश होने की संभावनाएं हैं. जिला प्रशासन ने लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की है. शहर में 100 से अधिक पेड़ गिर गए हैं. मौसम विभाग का कहना है कि सूरत में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. अब तक लगभग पांच इंच बारिश हो चुकी है. वहीं जिले के कई हिस्सों में तेज हवाओं के कारण बिजली चली गई है.