VIDEO: धन वर्षा के नाम कछुओं की तस्करी कर रहा था तांत्रिक बाबा, वन विभाग की टीम ने धरा - इंदौर में पकड़े कछुए
इंदौर। वन विभाग की टीम ने एक तांत्रिक बाबा के घर पर दबिश देते हुए (indore forest department raid) प्रतिबंधित कछुए बरामद किए हैं. वन विभाग की टीम को लगातार मुखबिर से सूचना मिल रही थी कि तांत्रिक बाबा कछुओं के नाम पर धन वर्षा सहित कछुआ की तस्करी करने में जुटा हुआ है. इसी सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए कछुए (turtle caught in indore) बरामद किये है. वहीं बाबा और उसके लड़के के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है पूरे मामले की काफी बारीकी से जांच पड़ताल भी की जा रही है.