अमेरिकी सैनिकों की ड्रेस में तालिबानी आतंकी, पंजशीर पर हमले की तैयारी, देखिए Viral Video - Taliban fighters will attack in Panchsheer, Afghanistan
हैदराबाद। तालिबान ने पंजशीर पर आक्रमण की पूरी तैयारी कर ली है. पंजशीर पर हमला करने के लिए तालिबानियों ने अमरिकी सेना की ड्रेस पहन ली है. लेकिन अफगान पॉलीटिशियन और सामाजिक कार्यकर्ता कह रहे हैं कि तालिबान इसमें सक्सेसफुल नहीं होगा. अनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे कह रहे है कि तालिबान को पंजशीर हासिल करने में सफलता नहीं मिलेगी. क्योंकि पंजशीर की स्ट्रैटेजिक लोकेशन ऐसी है कि रशिया भी वहां पर आक्रमण के दौरान कामयाब नहीं हो पाया था. तो जाहिर है ऐसे में तालिबानियों को या तो पीछे हटना पड़ेगा या वह मारे जाएंगे.
Last Updated : Aug 22, 2021, 7:07 PM IST