युवक-युवती को दी तालिबानी सजा, गले में टायर डालकर की मार-पीट, जानें क्या थी वजह - धार समाचार
धार (Dhar)। नाबालिग बच्ची (Minor girl) समेत युवक और युवती के गले मे टायर डालकर और सिर पर लकड़ी रख नचवाने का वीडियो (Video) सामने आया है. वायरल वीडियो में कुछ लोग छड़ी से युवक के साथ मारपीट करते भी दिखाई दे रहे हैं. पूरा घटनाक्रम गंधवानी (Gandhwani) के कुंडी गांव का बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, घटनाक्रम में लड़का-लकड़ी के घर से भाग जाने तथा लड़की की छोटी बहन द्वारा उनकी मदद किए जाने से जुड़ा है. वहीं घटना के बाद उन्हें पकड़कर लाने के बाद ये सजा दी गई. पूरे मामले में गंधवानी थाने में 4 आरोपियों पर विभिन्न धाराओं में मामला (Case) दर्ज कर 3 आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली गई है. पुलिस पूरे मामले में बाकी बचे आरोपियों की तलाश में जुट गई है.