तलेन टीआई ने जान जोखिम में डालकर 3 लोगों का किया रेस्क्यू, बारिश से हालात बेकाबू - तलेन थाना राजगढ़
राजगढ़ के नरसिंहगढ़ में हो रही लगातार बारिश से जिले के कई इलाके डूब में आ गए हैं. तलेन थाना अंतर्गत निंद्रा खेड़ी गांव स्थित उगल नदी के किनारे बाढ़ का पानी भर जाने से मकान पानी में डूब गया. ग्रामीणों ने तलेन पुलिस को मामले की सूचना दी.