स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हुआ सूर्य नमस्कार का आयोजन - एसडीएम अभिषेक गहलोत
खरगोन । स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर शहर के स्टेडियम मैदान पर सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी शामिल हुए. आकाशवाणी से प्राप्त संदेशों के आधार पर खरगोन के स्टेडियम ग्राउंड पर सामूहिक सूर्य नमस्कार किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम" से हुई. उसके बाद सूर्य नमस्कार के 3 चक्र हुए. इसके बाद प्राणायाम और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम में विधायक रवि जोशी, कलेक्टर गोपाल चंद्र डाड, एसपी सुनील कुमार पांडे, एसडीएम अभिषेक गहलोत सहित अधिकारी, कर्मचारी और स्कूली बच्चे शामिल हुए.