बालाघाट: बदमाश की पीट- पीटकर हत्या, अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज - बालाघाट क्राइम न्यूज
बालाघाट। जिले के रामपायली थाना क्षेत्र के महदोली में अज्ञात लोगों ने निगरानी शुदा बदमाश की हत्या कर दी है. बदमाश सुखचंद पंचेश्वर मरार समाज की बैठक में हिस्सा लेने महदोली गया था, जहां हिसाब- किताब को लेकर बैठक में अन्य लोगों के साथ उसका विवाद हो गया, उसी दौरान मृतक सुखचंद सिर पर गंभीर चोटे आईं और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है.