CCTV Video: मासूम बच्चे का सिर पटका, केयरटेकर महिला की हैवानियत का वीडियो वायरल, अब बच्चे की ऐसी हो गई है हालत - सूरत से केयरटेकर का वीडियो वायरल
भोपाल/गुजरात। सूरत से एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है. जहां एक केयरटेकर बच्चे को पटकती हुई नजर आ रही है. केयरटेकर अपना गुस्सा 8 महीने के मासूम बच्चे पर उतारती नजर आई. इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कैसे बार बार वो बच्चे को पटकती है और रोता बच्चा अपनी आपबीती किसी को नहीं सुना पा रहा. उसने बच्चे को 5 मिनट तक बेड पर पटका, फिर बच्चे के कान को भी मरोड़ा. इस हरकत की वजह से बच्चे का ब्रेन हैमरेज हो गया. बच्चे के साथ क्या हुआ देखिए इस वीडियो में. (surat caretaker threw innocent baby boy) (Surat caretaker video goes viral)
Last Updated : Feb 8, 2022, 1:35 PM IST