अंधभक्त का अंधविश्वास: दमोह में युवक ने मन्नत पूरी होने पर मंदिर में अपनी उंगली काट का चढ़ाई - दमोह में युवक ने मंदिर में उंगली काटी
दमोह के पटेरा थाना क्षेत्र के मंदिर में एक युवक खून से लथपथ मिला. लोगों के पूछने पर उसने बताया कि मन्नत पूरी होने पर उसने कुल्हाडी से अपनी उंगली काटकर देवी को अर्पित कर दी. युवक का कहना है कि उसके भाई के काफी उपचार कराने के बाद भी संतान नहीं हो रही थी. तब उसने गांव के ही देवी मंदिर में मन्नत मांगी और मन्नत पूरी होने पर अपनी उंगली काटकर देवी को भेंट कर दी. पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उसका उपचार जारी है.