मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में आयोजित सूफी कलाम सुन झूम उठे लोग - Presentation of sufi kalam
मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में आयोजित कला की गतिविधियों पर एकाग्र श्रृंखला के तहत मध्य प्रदेश उर्दू अकादमी द्वारा सूफी परंपरा के संगीत की प्रस्तुति हुई. जिसमें गजल गायक मोहम्मद साजिद, आमिर हफीज एवं कीर्ति शुद्ध ने प्रस्तुति दी.