चलती वैन में अचानक लगी आग, डायल 100 ने वक्त रहते पाया काबू - agar malwa
आगर मालवा। सुसनेर के पास बीती रात एक चलती वैन में अचानक आग लग गई. कार चालक समेत 5 लोगों ने कूद कर अपनी जान बचाई. हालांकि डायल 100 के पायलेट शहजाद मंसूरी, पुलिस जवान हरीश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका से आग पर काबू पा लिया गया. वहीं अचानक आग लगने की वजहों का पता नहीं चला है.