गैस सिलेंडर में अचानक लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू - सिलेंडर में अचानक लगी आग
बैतूल। आमला सारणी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कुंडई बिछुआ गांव के एक घर में रखे गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. सिलेंडर में आग लगने से घर के लोग घबरा गए. तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया. आग इतनी तेज थी कि, पास में रखा अनाज जलकर खाक हो गया.