जबलपुर: बेरोजगार युवाओं का हंगामा, दफ्तर में की तोडफ़ोड़
जबलपुर। बुक पब्लिकेशन कंपनी जो कि जबलपुर के हजारों बेरोजगारों को रोजगार का झांसा देकर उनसे करोड़ों रुपए छीनते हुए चंपत होकर फरार हो गई. बीते 3 दिनों से इस कंपनी को लेकर शहर के हजारों युवक-युवतियों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. पर प्रशासन की लाख समझाइश के बाद भी यह बेरोजगार युवक युवती कुछ भी समझने को तैयार नहीं है. उखरी तिराहा स्थित जबलपुर बुक पब्लिकेशन के कार्यालय में बुधवार की शाम अचानक ही कई बेरोजगार युवक युवती पहुंच गए. उन्होंने दफ्तर में जमकर हंगामा किया. इस दौरान वहां रखे टेबल- कुर्सी को आक्रोशित बेरोजगार युवक-युवतियों ने तोड़ दिया. कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवक युवतियों का आरोप था कि उन्होंने जिस तरह से उनके साथ ठगी की है. उसका सिर्फ एक यही अंजाम है कि उनके दफ्तर को पूरी तरह से तोड़ फोड़ दिया जाए.