तौलिया लपेटकर प्रदर्शन कर रहे छात्र, परीक्षा के नंबरो की जांच की मांग - mp news
ग्वालियर। पिछले एक महीने से भी ज्यादा समय से आंदोलन कर रहे ग्वालियर के कृषि महाविद्यालय के छात्रों ने शनिवार को कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया. वह शरीर पर सिर्फ एक तौलिया लपेटे हुए थे. उन्होंने कॉलेज के गेट के बाहर प्रदेश सरकार और व्यापमं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इन छात्रों का कहना है कि "सरकार उनके आंदोलन के बावजूद सिर्फ जांच का भरोसा दे रही है. लेकिन वह टाइम बाउंड जांच करवाना चाहते हैं और इस मामले की न्यायिक या सीबीआई जांच की भी मांग करते हैं."