वेटरनरी यूनिवर्सिटी जबलपुर के छात्रों ने हड़ताल के सातवें दिन जलाई डिग्रीयां
जबलपुर। जिले के वेटरनरी विश्वविद्यालय के छात्रों ने अपने आंदोलन के सातवें दिन डिग्रियां जलाकर प्रदर्शन किया. पढ़ाई पूरी कर चुके पशु चिकित्सकों को नौकरी देने, छात्रों को 20 हजार रूपए स्टायपेंड देने और निजी कॉलेज न खोलने की मांग को लेकर छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं. चार दिन तक धरना प्रदर्शन करने के बाद तीन दिनों से भूख हड़ताल कर रहे छात्रों में से एक छात्रा गुरूवार को बीमार हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. बहरहाल छात्रों ने अपने आंदोलन को धीरे-धीरे उग्र करना शुरू कर दिया है.