वैज्ञानिक अभिक्रिया के जरिए छात्रों ने तांत्रिकों-बाबाओं को किया बेनकाब - benefits of science
खण्डवा के मॉडल स्कूल में विज्ञान के प्रति जागरुकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने ज्ञान से संबंधित रासायनिक अभिक्रियाएं कर बताया कि तांत्रिक और ढोंगी बाबा इसे जादू बताकर लोगों को किस तरह से ठगते हैं. विज्ञान से कई नए नए अविष्कार हुए हैं और इन्हीं चमत्कारों में कहीं रासायनिक पदार्थों की अभिक्रिया से तांत्रिक भोले भाले लोगों को किस प्रकार अपना शिकार बनाते हैं.