रोजगार सहायकों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी, सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप - कलम बंद हड़ताल
मुरैना। जिले में ग्राम रोजगार सहायक व पंचायत सचिव कर्मचारी संघ की कलम बंद हड़ताल आज तीसरे दिन भी जारी है. जहां जनपद पंचायत परिसर में चल रहे धरना प्रदर्शन में शुक्रवार को दो दर्जन कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं रोजगार सहायकों के हड़ताल पर चले जाने से ग्रामीण विकास से संबंधित सभी काम प्रभावित होने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के कई हितग्राहियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.