शहीद भवन में किया गया कहानी 'तिरिछ' का मंचन - प्रसिद्ध कहानीकार उदय प्रकाश
प्रसिद्ध कहानीकार उदय प्रकाश की चर्चित कहानी 'तिरिछ' पर आधारित एकल नाटक का मंचन भोपाल स्थित शहीद भवन में किया गया. एक ऐसे पुत्र की कहानी है, जो अपने पिता के दर्द का किस्सा सुनाता है, ऐसा दर्द पहले जहरीला जानवर तिरिछ काटता है. फिर हमारे अंधविश्वास और शहरीकरण के तिरिछ काटते हैं. यूं तिरिछ एक सच है और इसको लेकर ग्रामीण समुदाय में जितने विश्वास प्रचलित हैं, वे सब इस कहानी में दिखाए गए हैं.