गांव में 9 फीट का अजगर निकलने से मचा हड़कंप, देखें VIDEO - betul news
बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील के बाकुड़ गांव में शनिवार को 9 फीट का अजगर निकलने से हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने अजगर (python) निकलने की सूचना सर्पमित्र आदिल खान को दी. आदिल खान ने ग्रामीणों को अजगर को भगाने के लिए कहा, लेकिन अजगर वहां से टस से मस नहीं हुआ. शाम तक जब अजगर नहीं गया तो आदिल ने जाकर रेस्क्यू (python Rescue) कर उसे जंगल में छोड़ दिया है. अजगर के जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.