आज जबलपुर में प्रदेश की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा का हुआ अगाज़ , 51 हजार कावड हुए शामिल - 51 हजार कावड
जबलपुर में बीते 9 सालों से मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी कावड़ यात्रा का इस बार भी भव्य आगाज हुआ है।करीब 51 हजार कविडियो ने आज एक साथ माँ नर्मदा के तट ग्वारीघाट से जल लेकर कैलाशधाम के लिए रवाना हुए.कवाडिया माँ नर्मदा के जल के साथ साथ अपने कवाड़ में एक पौधा भी लिया है जिसे कैलाश धाम में लगाया जाएगा.