बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष को नहीं पता राष्ट्रगान किसने लिखा, वीडियो हुआ वायरल - बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष को नहीं पता राष्ट्रगान किसने लिखा
भोपाल। बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार को यह नहीं पता कि राष्ट्रगान किसने लिखा है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा तो वे बगले झांकते नजर आए. इस दौरान पड़ोसी से पूछा कि क्या बंकिमचंद है. फिर किसी ने धीरे से बुदबुदाया रविन्द्रनाथ टैगोर है. इसके बाद रौब झाड़ते हुए पत्रकारों को जवाब दिया रविन्द्र नाथ टैगोर. वैभव पवार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. कांग्रेस के कई नेता वैभव पवार का वीडियो शेयर कर बीजेपी पर तंज कस रहे हैं.