शिवपुरी में नहीं दिखा कांग्रेस के बंद का असर - प्रदेश बंद
पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ आज प्रदेशभर में कांग्रेस नेता आधे दिन के बंद के आह्वान के साथ सड़कों पर उतरे. शिवपुरी में कांग्रेस कार्यकर्ता सुबह बाजारों में निकले, इस दौरान दुकानें खुली मिलीं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कुछ दुकानों को जबरन बंद कराने की कोशिश की. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस की समझाइश के बाद कार्यकर्ता मान गए. शहर में बंद का कोई खास असर देखने को नहीं मिला. कांग्रसियों ने घोड़े पर बैठकर रैली निकाली, वहीं एक बाइक व सिलेंडर को हाथ ठेले पर रख कर बाजार में घुमाया गया.