CM Shivraj Tikamgarh Visit: गाड़ी की छत पर खड़े होकर सीएम शिवराज ने लोगों को किया संबोधित, कहा- मैं हूं ना - सीएम शिवराज टीकमगढ़ विजिट
टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (cm shivraj visit in tikamgarh) चौहान खिस्टोन गांव पहुंचे. यहां उन्होंने खराब हुई फसलों का जायजा लिया. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गाड़ी की छत पर खड़े होकर लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जब तक मैं हूं, आप लोगों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने 50% फसल खराब होने पर भी मुआवजा देने की बात कही. संभाग आयुक्त और जिला कलेक्टर को उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि फसलों के साथ ही जनहानि पर भी लोगों को मुआवजा दिया जाएगा.