अभिनेता राजीव वर्मा के निर्देशन में किया गया हास्य नाटक का मंचन
भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित शहीद भवन के सभागार में मराठी नाटक पर आधारित हास्य नाटक 'भाग अवंती भाग' का मंचन किया गया, भोपाल थिएटर की इस प्रस्तुति का हिंदी रूपांतरण 'प्रवीण महुआ' ने किया, तो वहीं निर्देशन फिल्म अभिनेता और रंगकर्मी राजीव वर्मा का रहा.