स्टॉफ नर्स नहीं चला पाई अग्निशामन यंत्र, ट्रेनिंग लेने की दी हिदायत - अग्निशामन यंत्र
धार। मंगलवार को कायाकल्प अभियान की टीम ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान टीम ने अस्पताल की व्यवस्था को बारीकी से परखा. चिल्ड्रन वार्ड में डॉक्टर धीरेंद्र दास ने स्टॉफ नर्स से अग्निशामन यंत्र चलवाया, लेकिन स्टॉफ नर्स डॉक्टर दास को यंत्र चलाकर नहीं बता पाई. इस पर डॉक्टर ने स्टॉफ नर्स को इसकी ठीक से ट्रेनिंग लेने की हिदायत दी. कायाकल्प अभियान की टीम लगभग 2 घंटे से अधिक समय तक अस्पताल में रही, जिसके चलते अस्पताल की पार्किंग से लेकर बाकी व्यवस्थाओं पर ध्यान दिया गया.