शिवपुरी पहुंची खेल मंत्री, महिला खिलाड़ियों को बांटे प्रमाण पत्र - मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एक दिवसीय दौरे पर अपने विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी पहुंची. इस दौरान उनके बेटे अक्षय भंसाली भी साथ थे. वहीं खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने माधव राव सिंधिया खेल परिसर में आयोजित महिला क्रिकेट मैच मे पहुंचकर महिला खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र भी बांटे. मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा कि कोरोना के दौर में सभी को फिट रहना जरूरी है और इसके लिए खेल सही विकल्प है. जिससे कोरोना से लड़ा जा सके.