मूक-बधिर बच्चों ने बनाए दीए, कलेक्टर डॉक्टर जगदीश चंद्र जाटिया देखकर हुए मंत्रमुग्ध - mandla news
मण्डला। दीपावली की धूम सभी ओर नजर आने लगी है, बाजार दीयों और सजावट की चीजों से सज गए हैं. वहीं स्पेशल चाइल्ड स्कूल के मूक-बधिर बच्चों ने अपने हाथों से बनाए मिट्टी के दीए और झूमर के स्टॉल लगाए हैं, जिसे देख जिले के कलेक्टर डॉक्टर जगदीश चंद्र जाटिया भी मंत्रमुग्ध हो गए और स्टॉल पर पहुंच कर जम कर खरीददारी की.