कोरोना वायरस से बचने के लिए भक्तों ने ली भोलेनाथ की शरण, सावन सोमवार में हो रही विशेष पूजा - dindori news
डिंडौरी। आज से सावन माह की शुरुआत हो गई है. सावन के पहले सोमवार में नर्मदा घाट पर भक्तों का तांता लगा हुआ है. डिंडौरी में नर्मदा में स्नान करने और भगवान शिवशंकर की विशेष पूजा अर्चना करने के लिए शहर सहित ग्रामीण इलाकों से लोग नर्मदा में स्नान करने के लिए आते हैं जिससे भीड़ हो जाती है. भोले के भक्त सावन सोमवार में विशेष पूजा कर कोरोना वायरस को दूर करने की अर्जी भगवान भोलेनाथ से लगा रहे हैं. भक्तों की आस्था है कि भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों की मन्नत जरूर पूरी करते हैं.