अमन शांति के लिए चर्च में की गई विशेष प्रार्थना - ईसाई समाज
देवास। क्रिसमस का पर्व देश सहित पूरे विश्व में मनाया जा रहा है. इस मौके पर चर्च को रंग बिरंगी रोशनी के साथ सजाया गया है. शहर के चर्चों में धूमधाम से क्रिसमस का पर्व सेलिब्रेट किया जा रहा है. सात दिन पहले से हो रही थी क्रिसमस की तैयारियां क्रिसमस को लेकर सात दिन पहले से ही तैयारियां शुरू हो चुकी थीं. जैसे-जैसे 25 दिसंबर का दिन पास आते जा रहा था वैसे ही चर्च में रंग बिरंगी झांकियों के साथ सजाया जा रहा था.