शाजापुर: दीपावली के दूसरे दिन पालतू पशुओं का किया जाता है विशेष शृंगार - special make over of cattles
मालवा क्षेत्र में दीपावली के दूसरे दिन पड़वा पर पशुओं का विशेष श्रंगार किया जाता है, जिसमें उन्हें तरह-तरह के रंगों से उनके सींग और पूरे शरीर को रंगा जाता है. वही पशुओं को प्लास्टिक की रंग बिरंगी मालाएं भी पहनाई जाती है. शृंगार के बाद पशुओं को छेड़ा- छाबड़ा का खेल भी खिलाया जाता है.
Last Updated : Oct 28, 2019, 5:13 PM IST