पुलिस की अनोखी पहल, बाइक में लाउडस्पीकर लगाकर जागरूकता का संदेश - सिलवानी पुलिस
कोरोना संक्रमण की रोकथाम और लोगों को जागरूक करने के लिए तमाम कोशिशें की जा रही हैं. इस बीच सिलवानी में प्रशासन की तरफ से कोरोना की चैन तोड़ने के लिए अलग पहल की गई. पुलिसकर्मी मोटर साइकिल में लाउडस्पीकर लगाकर लोगों को जागरूकता का संदेश दे रहे हैं. नगर के पुलिस थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक अशोक पाठक और नरेन्द्र रघुवंशी की तरफ से ये संदेश दिया जा रहा है.