SpaceX's Inspiration-4 mission: सफल रहा मिशन स्पेसएक्स, तीन दिन पृथ्वी का चक्कर लगाने के बाद वापस लौटे यात्री - स्पेसएक्स का इंस्पिरेशन
हैदराबाद। आधिकारिक तौर पर स्पेसएक्स का इंस्पिरेशन-4 मिशन (SpaceX's Inspiration-4 mission) अब सफल हो गया है. पृथ्वी के तीन दिन तक चक्कर लगाने के लिए चार लोगों के साथ गई 'स्पेसएक्स' की पहली निजी उड़ान धरती पर वापस आ गई है. इसी गुरुवार को निजी अंतरिक्ष यात्रा (space travel) पर गए चार शौकिया अंतरिक्ष यात्री तीन दिनों तक ग्रह की परिक्रमा करने के बाद शनिवार की रात (भारतीय समयानुसार रविवार सुबह) सुरक्षित रूप से पृथ्वी पर वापस आ गए. ऐसा पहली बार है जब अंतरिक्ष यान में मौजूद कोई भी व्यक्ति पेशेवर अंतरिक्ष यात्री नहीं था.