CM के गृह जिले के SP की अपील- बिना मास्क शहर की सड़कों पर ना निकलें - सीहोर न्यूज
पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान ने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग कोविड-19 के नियमों का पालन करें. मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं, सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंस बनाए रखें. उन्होंने कहा कि इस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हमें जागरूक होने की जरूरत है. पुलिस अधीक्षक चौहान ने अपील करते हुए कहा, भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.