'हम होंगे कामयाब' एसपी ने गीत के जरिए जनता से अपील की - एसपी ने गीत के जरिए जनता से अपील की
सीहोर एसपी एसएस चौहान ने रेहटी के मालिबाया तिहारे पर पहुंचकर पुलिस स्टाफ के साथ लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. एक छोटा बच्चा भी मास्क लगाया हुआ था. उसे देख एसपी ने लोगों को बताया देखों इस बच्चे को ऐसा ही सावधानी बरती है. इस के बाद खुद पुलिस अधीक्षक ने गीत 'हम होंगे कामयाब' गाकर लोगों और पुलिस स्टाफ का मनोबल भी बढ़ाया. इसके साथ साथ ही आखिरी में राष्ट्रीय गान भी हुआ.