महिला सम्मान अभियान: एसपी ने रहवासियों को शपथ दिलाई शपथ - एसपी महेशचंद्र जैन
इंदौर। शहर में लगातार महिला संबंधी अपराध के ग्राफ में बढ़ोतरी हो रही है. उसको देखते हुए इंदौर के पश्चिम क्षेत्र के एसपी ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की है. श्चिम क्षेत्र के एसपी महेशचंद्र जैन ने छत्रीपुरा थाना क्षेत्र की अर्जुन पूरा मल्टी में रहने वाले रहवासियों के बीच पहुंचकर महिला संबधित अभियान के तहत महिला सम्मान की शपथ के अभियान की शुरुआत. आज बस्ती में पहुंचकर लोगों को शपथ दिलवाई. इस कार्यक्रम में एसपी के साथ पश्चिम क्षेत्र के सभी आला अधिकारी और थाना प्रभारी भी मौजूद थे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 11 जनवरी से पूरे प्रदेश में महिला सम्मान के अभियान की शुरुआत की थी.