मैं टीका लगवाकर चली जाऊंगी-तुम देखते रहियो, स्लोगन वाले सोनू वैक्सीनेशन के लिए कर रहे जागरूक - Sonu Chaurasia wrote slogan
छतरपुर के महाराजपुर तहसील के गढ़ीमलहरा कस्बे में एक युवक की स्कूटी पर लिखा स्लोगन खूब चर्चा में है, युवक ने अपनी स्कूटी के नंबर प्लेट के ऊपर पोस्टर लगाया है, जिस पर लिखा है- मैं टीका लगवाकर चली जाऊंगी तुम देखते रहियो. स्लोगन वाले सोनू चौरसिया का कहना है कि कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के प्रति जागरूकता लाने के लिए यह स्लोगन लिखवाया है. कलेक्टर शैलेंद्र सिंह के वैक्सीनेशन महा अभियान की तारीफ करते हुए कहा कि वह कलेक्टर के इस अभियान में शामिल है. वह अब तक 200 से अधिक लोगों का टीकाकरण करवा चुका है, पूरे जिले में अब तक 10 हजार से अधिक लोग कोरोना टीका लगवा चुके हैं.