गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों पर, लाल परेड मैदान में जवानों ने की फुल ड्रेस रिहर्सल
भोपाल। राजधानी की लाल परेड मैदान में शुक्रवार को जवानों ने गणतंत्र दिवस के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल की. इस दौरान डमी राज्यपाल ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद राज्यपाल और प्रदेश के डीजीपी वीके सिंह ने वाहन में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया. इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड की 21 टुकड़ियां हिस्सा ले रही हैं. साथ ही 18 झांकियां तैयार की गई हैं, इसके अलावा विद्यालयों के छात्र- छात्राएं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी देंगे.