विदिशा: ठंड में गरीब बच्चों को समाज सेवी महिलाएं बांट रहीं गर्म कपड़े - social workers
विदिशा। उत्तर भारत में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए जिले की समाज सेवी महिलाओं ने एक समिति बनाई, और गरीब बस्तियों के बच्चों को गर्म कपड़े बांटे, वहीं महिलाओं ने बताया कि यह मुहिम वो हर साल चलाती हैं, ताकि बच्चे ठंड से बच सकें. इसके साथ ही महिलाएं सरकारी अस्पतालों में भी गर्म कपड़े बांटने का काम कर रही हैं.