टीकाकरण केंद्र पर दिखीं अव्यवस्थाएं, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - भोपाल में टीकाकरण
भोपाल। कोविड-19 टीकाकरण के लिए शनिवार को कई स्थानों पर टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया गया. इसी क्रम में भोपाल के बागसेवनिया स्थित गणेश मंदिर पर भी नगर निगम भोपाल द्वारा टीकाकरण शिविर लगाया गया. शिविर पर अव्यवस्थाओं का यह आलम था कि न तो यहां लोगों ने मास्क लगाए थे और न ही किसी प्रकार की सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था. लगभग 500 से 700 लोग यहां टीका लगवाने के लिए लाइन में लगे थे.