राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में सपेरों की संगीतमय धुन ने किया दीवाना
जबलपुर। राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव में हरियाणा से नाथ संप्रदाय के एक दल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, नाथ संप्रदाय के लोग सांप पकड़ने का काम करते हैं, लेकिन इनकी बीन और इनके दूसरे पारंपरिक वाद्य यंत्र एक बेहतरीन संगीतमय धुन निकालते हैं. इन्हीं वाद्य यंत्रों के जरिए इस दल ने बड़ा ही मनमोहक संगीतमय नृत्य का तालमेल बैठाया है, जिसे संस्कृति महोत्सव के हाट में प्रस्तुत किया गया है. कलाकारों का कहना है कि वह इस कला को भारत के अलावा दुनिया के कई देशों में भी प्रस्तुत कर चुके हैं.