कर्मचारी संघ ने सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप, दी आंदोलन की चेतावनी
छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला छिंदवाड़ा में प्रदेश सरकार के वचन पत्र में किए गये वादों को नहीं निभाने को लेकर एकजुट हो गया है. प्रदेश सरकार के 10 महीने होने के बाद अनदेखी करने का आरोप लगाया. दो नवंबर को रसोइयों और आंगनबाड़ी के चतुर्थ श्रेणी के लोग विरोध प्रदर्शन करेंगे.